-->

Wednesday, 22 July 2015

बैटरी सेवर एप्स से आपको मोबाइल चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी!

क्या आप भी अपने फोन की बैटरी बार-बार खत्म होने
से परेशान है? जैसे ही फोन की बैटरी कम होने का
सिग्नल दिखता है, आप ऐसे भागते हैं जैसे आपका फोन
बस अब मरने ही वाला है और उसे लाइफ सेविंग मशीन
की सख्त जरूरत है? अगर इन सभी सवालों का जवाब
'हां' है, तो जवाब हम देंगें कि आपको चार्जर रखने के
बजाएं क्या करना चाहिए।
दरअसल, पूरा दिन आपका स्मार्टफोन कॉल्स, टेक्स्ट,
ईमेल्स, सोशल नेटवर्किंग, वेब ब्राउजिंग, गेमिंग और भी
कितने काम करता रहता है। अब इतने काम करने के बाद
इसकी बैटरी कम होना स्वाभाविक है। इसलिए
आपको हमेशा अपने साथ पॉवर बैंक या चार्जर रखने की
जरूरत महसूस होती ही होगी, लेकिन कभी सोचा है
कि आप किसी ऐसी जगह हैं, जहां पॉवर ही उपलब्ध
नहीं और आपका बेचारा फोन पूरा दिन इतने मल्टी
टॉस्क करके थक गया कि अब उसकी बैटरी ही जवाब दे
गई है, ऐसे में आप क्या करेंगे? फोन को चार्ज करने के लिए
चार्जर तो है पर वह भी बिना पॉवर के थोड़े चलेगा।
ऐसे में आप कितना परेशान हो सकते हैं, हम समझ सकते हैं,
लेकिन समस्याएं हैं तो समाधान भी है।
इस परेशानी को समझते हुए ही एप्लीकेशन डेवलपर्स ने
कुछ ऐसे एप्स विकसित किए हैं, जो आपकी बैटरी की
खपत होने से बचाते हैं। इन एप्स की मदद से आपको बार-
बार अपना एंड्रायड स्मार्टफोन चार्ज करने की जरूरत
नहीं पड़ती। ये एप्स न केवल आपको भारी-भरकम पॉवर
बैंक से मुक्ति दिलाते हैं बल्कि आपके फोन की बैटरी
लाइफ को इतना लम्बा कर देते हैं कि आप आसानी से
पूरा दिन बिना फोन को चार्ज किए निकाल सकते
हैं।
आप चाहें तो इन एप्स को पॉवर मैनेजमेंट एप भी कह सकते
हैं क्योंकि आपके फोन की बैटरी बचाने के लिए यह
बैकग्राउंड में अनउपयोगी प्रोग्राम्स या एप्स को बंद
कर देते हैं और आपके स्मार्टफोन की बैटरी की ज्यादा
खपत होने से बचाते हैं। ऐसे ही बैटरी सेवर एप्स में से तीन
बेस्ट बैटरी सेवर एप्स की हम जानकारी दे रहें हैं।
विस्तार से जानकारी के लिए इस वीडियो पर
क्लिक करें:


Share this:

Related Posts
Disqus Comments