इंटरनेट की आदत किस कदर घातक सिद्ध हो
सकती है इस घटना से पता चलता है। 19 साल का
युवक अपनी इंटरनेट की लत से इस कदर अजीज आ
चुका था कि इससे छुटकारा पाने के लिए उसने
यह घातक कदम उठा लिया। उसने अपना ही
हाथ रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू से काट
डाला।
चीन के जिआंगसु प्रांत का यह युवक गंभीर हालत
में अस्पताल लाया गया। एक क्षेत्रीय टीवी
चैनल के अनुसार उसने अपना हाथ तब काटा जब वह
एक सार्वजनिक जगह पर बैठा हुआ था। उसने
कलाई के पास से अपनी बाईं हथेली काटने के बाद
खुद को अस्पताल ले जाने के लिए टेक्सी बुलाई।
उसकी कटी हथेली वहीं जमीन पर पड़ी रही
जिसे बाद में पुलिस ढूंढ़कर लाई।
सर्जनों ने इस किशोर का हाथ तो जोड़ दिया
है पर उसका हाथ फिर से पूरी तरह गतिशील हो
पाएगा यह कहना मुश्किल है। इस किशोर के एक
अध्यापक के अनुसार इंटरनेट की लत के कारण इस
युवक की सोचने समझने की शक्ति खत्म हो गई है।
यह कदम उसके अविवेक को दर्शाता है।
वर्तमान में चीन में करीब 2 करोड़ 40 लाख लोग
वेब के दीवाने हैं। चीन में जगह-जगह इंटरनेट की लत
से शिकार लोगों की मदद के लिए पुनर्वास केंद्र
खुल रहें हैं। इंटरनेट की लत के शिकार किशोर स्कूल
से गायब रहने लगते हैं। कई नवयुवकों की दुनिया
उनके बेडरूम तक सिमट कर रह गई है। उनके सारे संवाद
ऑनलाइन ही होते हैं।
इंटरनेट के लती लोगों के लिए पुनर्वास केंद्र चलाने
वाले एक मनोचिकित्सक ताओ रैन का कहना है
कि करीब 14 प्रतिशत चीन के नवयुवक इंटरनेट की
लत के शिकार हैं।
फेसबुक छोड़ने के लिए पिता ने दिया बेटी को
अनोखा ऑफर
फेसबुक की वजह से दादी पर बरसाए थप्पड
JOB Search-http://fb.me/webnews12