-->

Tuesday, 4 August 2015

सस्ती कार सेवा ओला क्या है?

कार से सस्ती टेक्सी
एक आम इंसान का सपना होता है की उसके पास एक
कार हो चाहे सस्ती ही सही !पहले तू विल्हर बाद में
फॉर विल्हर की हर इंसान की अपनी तमन्ना होती
है !ये एक स्टेटस सिम्बल भी होता है ! शहरों में आज कल
एक नया कॉन्सेप्ट नजर आ रहा है , वह है स्मार्ट फोन से
डाऊनलोड किया गया ऐप से टेक्सी मांगने का !
उबार, ओला ,टेबाकेब,जैसी कंपनियां आप के और
टॅक्सिमलिक के बीच बिचोलिये का काम करती है !
आप स्मार्टफोन का बटन दबा कार टेक्सी मंगाते है वे
लोग सेटेलाइट के जरिये चेक कर के आप के दिए पते पर
टेक्सी भेज देते है !इन टेक्सी में जीपीएस डिवाइस लगी
होने से ड्राइवर आप को सबसे छोटे रस्ते से ही आप के
गंतव्य स्थान पर पहुँचता है उनकी कंपनी हर मिनिट उन्हें
ट्रेक कर सकती है !
ये टैक्सियां आप के कार मालिक होने के मुकाबले में
बहुत सस्ती पड़ती है !अधिकतर कार मालिक केवल कार
के ईंधन की खपत को ही उसकी लागत समझते है जो गलत
है !जब की वास्तविक लागत में ईंधन के आलावा बीमा,
रखरखाव,ईएमआई , कार के घटते मूल्य की लागत को भी
जोड़ना चाहिए ! इसको इस प्रकार समझ सकते है !
,


मान लीजिये आप ने एक 5 लाख में 4 लाख का लोन ले
कार ली !
लोन पर 12% ब्याज प्रतिमाह 2216 रुपैये हुए !
5 साल में कार का डेप्रियशेशन हो, कार की वेल्यु रह
गई 2.5 लाख यानि प्रतिमाह बोझ
4166 रुपैये
इस लागत में बीमा और सर्विसिंग का खर्च और जोड़े
जो करीब करीब
1500 रुपैये प्रति माह होती है !
अब अगर आप औसतन महीने में 25 दिन , 20 किलोमीटर
रोजाना चलते है,और अगर आप की कार औसतन 12
किलोमीटर का एवरेज देती है तो ईंधन का खर्च, अगर
पेट्रोल 70 रुपाइए प्रति लीटर हो तो,हर महीने 2916
रुपैये देने होंगे !और पार्किंग की लागत 500 रुपैये
प्रतिमाह तो देने ही होंगे !
इस प्रकार एक कर का हर महीने का कुल खर्च 11298
रुपैय होता है ! ये तो जब हाजब आप कर स्वयं ड्राइव करते
है अगर आप ड्राइवर रखते है तो करीब करीब 10000 रुपैये
प्रति माह उसका वेतन भी इस में शामिल
कीजियेगा !इस प्रकार एक कर का औसत खर्च प्रति
माह 11000 रुपैये से 23000 रुपये हो सकती है ! जो हर
हालत में टेक्सी से बहुत अधिक होती है इन टैक्सियों में
चार्ज 7 रुपैये से 12 रुपैये प्प्रति किलोमीटर होता है
आज कल शहरों में जहाँ भीड़भाड़ अधिक होती है यही
कॉन्सेप्ट काम में लिया जा रहा है ! न कोई प्रॉब्लम
और ना कोई टेंशन और न ही पार्किंग, व पुलिस
चालान का डर!

Share this:

Related Posts
Disqus Comments