-->

Wednesday, 22 July 2015

प्लास्टिक से लेकर गेंद तक खा जाती है यह लड़की

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां आम आदमी
ठीक से खाना ही नही पचा पाता वहीं यह 8
वर्षीय बच्ची खाने को छोड़कर सब कुछ पचा
लेती है।
8 साल की यह बच्ची जेसिका वॉकर पिका
नाम की बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी में
पौष्टिïक आहार छोड़कर अन्य सभी कुछ खाने
की इच्छा होती है। जेसिका की मां लिंडसे
बताती हैं कि जब वह छोटी सी थी तो वह
बालू, मिट्टी और मोमबत्तियां भी खा जाती
थी। अगर प्लेट में चिकन या अन्य कोई पौष्टिïक
आहार रख दूं तो वह इसे हाथ भी नही लगाती।
जेसिका की मां कहती हैं, जब वह दो साल की
थी तो मैंने उसे बाल सुरक्षा गृह में भी डाला
था और पहले ही दिन खबर आ गई कि मिट्टी
खा लेने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करना
पड़ा है। जेसिका दीवारों पर चिपकी तस्वीरों
को निकालकर उसके पीछे लगी गोंद तक को खा
जाती है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए
खासी मुश्किल हो सकती है अगर वे कुछ
जहरीला खा लें तो।
जेसिका इसके अलावा कच्ची सब्जियां खा
लेती हैं और यहां तक कि सामानों पर लगा बबल
रैप तक खा जाती है। लिंडसे ने बताया कि एक
बार बचपन में जेसिका पालने में झूल रही थी और
पास रखी मटर खाने के लिए आगे बढ़ी। तभी वह
पालने से नीचे गिर गई और उसके सिर पर काफी
चोट आई। बावजूद इसके वह मटर खा कर ही
मानी।
डॉक्टर के अनुसार विटामिन की कमी से होने
वाली यह बीमारी गर्भवती महिलाओं में आम
है। पांच साल से इस बीमारी के बारे में पता
होने के बावजूद जेसिका में इसे कम करने के कोई
आसार नजर नहीं आ रहे। जेसिका की मां उसके
भविष्य को लेकर बहुत चिंतित है।

Share this:

Related Posts
Disqus Comments