नई दिल्ली।
अब तक आपने गर्लफ्रेंड खोजने वाले
डेटिंग एप्स के बारे में ही सुना होगा, लेकिन अब
एक ऎसा एप भी आ रहा है जो आपको आफत बन
चुकी मोहब्बत से निजात दिला सकता है। बिंडर
नाम से आ रहे इस एप को बनाने वालों का दावा
है कि यह महज 37 सेकेंड में गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करवा
सकता है। यह मोबाइल फोन एप जल्द ही प्ले
स्टोर पर उपलब्ध हो रहा है।
यह भी देखें- फोटो में आपका छिपा हुआ चेहरा भी
पहचान लेता है फेसबुक
गर्लफ्रेंड के सामने जाए बिना होगा काम
दरअसल ब्रेकअप के लिए गर्लफ्रेंड के सामने जाकर
बोलने से लेकर कई ऎसी बातें करनी होती है जो
उसें आपसे दूर कर सके, लेकिन कई लोग ऎसा नहीं कर
पाते। ऎसे में Binder App वो सब मसाला तैयार
कर देगा जो गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के लिए काफी
होता है।
ऎसे करता है काम Binder एप सबसे पहले आपसे आपकी
गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ जानकारी मांगेगा,
जिसमें उसका नाम, फोटो और फोन नंबर आदि
शामिल हैं। इसके बाद यह एप 37 सेकेंड का एक
खतरनाक ऑडियो खुद ही बनाता है। इस
ऑडियो को वह वॉयसमेल और टेक्स्ट मेसेज की
फॉर्म में बदल कर उसें गर्लफ्रेंड के फोन में भेज देगा।
बस यही एक मैसेज आपके रिश्ते का काम तमाम कर
देगा।
यह भी देखें- फेसबुक का नया एप, बिना किसी डर के करें
प्राइवेट फोटो शेयर
इस एप का उल्टा है
इसमें दिलचस्प बात यह है कि बिंडर एप को रिश्ते
बनाने वाले Tinder एप का ठीक उल्टा बनाया
गया है। टिंडर एक लोकेशन बेस्ड एप है जिसके तहत
यूजर नए-नए दोस्त बनाकर रिश्ते बनाने की
कोशिश करते हैं। लेकिन बिंडर इसका ठीक उल्टा
कर इंमैच्योर रिश्तों से आजादी दिलाने का
काम करता है।
औरतों के लिए आएगा ऎसा ही एप
बिंडर एप की सबसे बड़ी कमी है यह है कि इसे
मर्दो के लिए ही बनाया गया है क्योंकि यह
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करवाता है। लेकिन औरतों के
लिए भी चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि
उनके लिए भी अब बिंडिम नाम से एक एप आ रहा
है जो उन्हें मर्दो से ब्रेकअप करवाने में मदद करेग
यह भी पढ़े- भारत की ऐसी जगह जहां एक ही लड़की बनती है सभी
भाईयों कि पत्नी।