राजकोट। कहावत है कि समय का पहिया किस ओर
घूम जाए, ये कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही राजकोट
में होम फॉर ब्वॉयज में रहने वाले एक अनाथ लड़के राहुल
के साथ हुआ है। राहुल के जीवन में ऐसा यू-टर्न आया है
कि जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी,
क्योंकि 3 दिनों बाद वह करोड़पति बन जाएगा। जी
हां, उसे जामनगर के एक करोड़पति बिजनेसमैन ने गोद ले
लिया है।
होम फॉर ब्वॉयज के अधिकारी कनक सिंह के बताए
अनुसार, वे राहुल को गोद लेने वाले बिजनेसमैन का
नाम नहीं बता सकते, क्योंकि अभी कागजी
कार्रवाई पूरी होने में दो दिन का समय बचा है।
हालांकि, कनक सिंह यह जरूर कहते हैं कि आमतौर पर
लोगों को ऐसी गलतफहमी होती है कि सरकारी
आवास में पले-बढ़े अनाथ बच्चे किशोरावस्था तक
सामाजिक धारा से अलग हो जाते हैं। इसलिए लोग
इन्हें गोद लेने में हिचकते हैं। लेकिन गुजरात का यह शायद
पहला ही मामला है, जब सरकारी आवास से किसी
किशोर को मां-बाप का प्यार मिलने जा रहा है।
कनक सिंह के बताए अनुसार राहुल यहां बचपन से ही रह
रहा है। वह पढ़ाई में बहुत तेज है। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के
बाद अब वह आईटीआई का कोर्स कर रहा है। राहुल को
गोद लेने वाले बिजनेसमैन के नाम का खुलासा न करते
हुए कनक सिंह कहते हैं कि मैं इतना ही बता सकता हूं कि
जामनगर (गुजरात) में रहने वाले बिजनेसमैन करोड़पति हैं।
वे राहुल को आगामी 15 जून को कानूनी रूप से गोद ले
लेगें।
