________________________________________
अमेरिका में एक शरारती कुत्ते की
हरकतों ने उसके मालिक को सांसत में डाल
दिया। शिहुआहुआ नस्ल का कुत्ता अपने मालिक
की कार चलाकर सड़क पर ले गया और दूसरी कार
को जोरदार टक्कर दे मारी।
स्पोकेन के रहने वाले जेसन मार्टिनेस ने बताया,
दुकान में जाने से पहले मैं अपने कुत्ते टॉबी को कार
में ही छोड़ गया था। उसने पता नहीं कैसे कार
का गियर हटा दिया और उसे चलाने लगा।
टॉबी कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और आगे
रेड लाइट पर खड़ी एक महिला की कार को
टक्कर मार दी। न्यूयॉर्क डेली न्यूज की खबर के
मुताबिक, इस अजीबोगरीब दुर्घटना में कार के
टायरों को ही नुकसान पहुंचा है। रेड लाइट पर
अपनी कार में बैठी महिला ने बताया, मैंने देखा
तो कार में कोई नहीं था। बस एक कुत्ता
स्टेयरिंग के ऊपर से झांक रहा था। मैंने आजतक
किसी कुत्ते को कार चलाते हुए नहीं देखा।
टॉबी के मालिक मार्टिनेज को इस दुर्घटना के
बारे में तब पता चला जब एक व्यक्ति ने दुकान में
जाकर बताया कि एक गोल्डन कार का
एक्सीडेंट हो गया है।