जापान में बच्चे चिल्ला नहीं सकते
____________________________________
पूरी दुनिया में जापान को छोड़कर ऎसा कोई दूसरा
देश नहीं है जहां बच्चों को चिल्लाने की अनुमति नहीं
है। जापान के टोकियो में यदि कोई बच्चा कहीं पर भी
चिल्लाता हुआ दिख जाए तो उसके माता-पिता को
जेल तक हो सकती है। इसीलिए वहां बच्चों के साथ
ईरान में पुरूष चोटी नहीं बना सकते
_________________________________________
ईरान एक शिया मुस्लिम बहुल देश है जहां पर शरीयत
कानून का पालन किया जाता है। वहां पर पुरूषों को
शरीयत के अनुसार ही बालों को संवारने की छूट है।
यहां के कानून के मुताबिक कोई भी पुरूष चोटी नहीं
बना सकता। यदि ऎसा करते हुए कोई व्यक्ति पाया
जाता है तो उसे ईशनिंदा कानून के तहत जुर्माना देना
_________________________________________
डेनमार्क में सरकार ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें
7000 नाम शामिल हैं। यहां पैदा होने वाले किसी भी
बच्चे का नाम इन्हीं 7000 नामों में से रखना होता
है। अगर आप इस लिस्ट के बाहर से नाम रखना चाहते हैं
तो आपको उसके लिए पहले सरकार से अनुमति लेनी
होगी।
______________________________________
फ्रांस के प्राइमरी स्कूलों में वर्ष 2011 से कैचप बैन
कर दिया गया है। ऎसा सरकार ने जंक फूड की बढ़ती
लोकप्रियता और इससे होने वाले नुकसान को ध्यान
में रखते हुए किया है।
________________________________________
होनालुलू में सूर्यास्त के बाद तेज आवाज में गाना
पूरी तरह से अशिष्ट तथा गैरकानूनी है। यदि कोई
व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है तो पुलिस उसे
गिरफ्तार कर सकती है।
________________________________________
अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच छिड़े शीतयुद्ध
का असर यहां के कानूनों में भी दिखाई देता है। उत्तर
कोरिया ने ब्लू जींस को अमरीकी अधिनायकवाद की
निशानी मानते हुए वहां पर बैन कर दिया है। इसे पहनने
वालों के खिलाफ वहां पर सख्त कार्यवाही की
जाती है।
________________________________________
ग्रीस को भले ही लोकतंत्र का जनक माना जाता
हो, परन्तु वहां पर कम पाबंदियां नहीं है। स्थानीय
कानून के मुताबिक ग्रीस में ऎतिहासिक स्थलों यथा
एक्रोपॉलिस पर स्टाइलेटो हील्स पहनना गैरकानूनी
है।
________________________________________
हम सभी ने अपने बचपन में चोर-पुलिस का खेल खेला है,
लेकिन अफगानिस्तान में ऎसा करना आपको जेल
भिजवा सकता है। पहले से ही हिंसा की विभीषिका
झेल रहे अफगानिस्तान में उन सभी खेलों पर पाबंदी
लगा दी गई हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी
तरह से हिंसा को बढ़ावा देते हैं।





