-->

Wednesday, 29 July 2015

सौतेली मां से शादी पिता बनेगा बराती

फ्रांस। कभी-कभी रिश्ते इतने जटिल मोड़ ले लेते
हैं कि नैतिकता और इंसानी भावनाओं के बीच
किसी एक का चयन वाकई मुश्किल हो जाता
है। ऐसा ही एक मामला फ्रांस में सामने आया
जहां एक व्यक्ति अपनी उम्र से तीन साल बड़ी
औरत से शादी करने जा रहा है जो रिश्ते में
उसकी सौतेली मां है। इससे भी रोचक बात ये
कि उसका बाप इस शादी में मेहमान के तौर पर
शामिल होगा।
एरिक होल्डर जो कि 45 साल के हैं और उनके
पिता की पूर्व पत्नी 48 वर्षीय एलीजाबेथ
लोरेंज की शादी की सभी तैयारियां लगभग
पूरी हो चुकीं हैं, पर यहां तक पहुंचने का इनका
सफर कतई आसान नहीं रहा। गौरतलब है कि
फ्रांस का कानून सौतेली मां और बेटे के बीच
शादी की इजाजत नहीं देता।
पिछले साल राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को
किए गए इस कपल के गुहार का जवाब नकरात्मक
आया था। जोड़े को राष्ट्रपति द्वारा
हस्ताक्षरित एक पत्र मिला जिसमें इस बात की
पुष्टि की गई थी कि फ्रांस में ऐसी शादी
निषेध है।
आखिरकार एक क्षेत्रीय अदालत से इस जोड़े ने
शादी करने का अधिकार प्राप्त कर लिया।
विरोधी पक्ष ने इस फैसले पर एतराज तो जताया
पर इसके खिलाफ अपील नहीं किया। होने
वाली दुल्हन एलिजाबेथ कहती हैं कि, यह हमारे
लिए बड़ा दिन है, मुझे आशा है कि इस फैसले से उन
जोड़ों को लाभ होगा जो हमारी जैसी
स्थिति का सामना कर रहें है।
एलिजाबेथ आगे कहती हैं कि उनके पूर्व पति जो
कि उनके मंगेतर के पिता भी हैं, का रवैया बेहद
सहयोगात्मक रहा है और वे विवाह समारोह में
शामिल होंगे।

Share this:

Related Posts
Disqus Comments