-->

Wednesday, 8 July 2015

कौए ने की बाज की सवारी हुआ कैमरे कैद

कौए ने की बाज की सवारी, हुआ कैमरे में
कैद 2015-07-06 15:29:05
.

.

वैसे तो कुछ पक्षीयों को छोड़ दिया
जाए तो ज्यादा तर पक्षी उड़ने के लिए
काबिल होते हैं। पर फू चेन नाम के एक
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में
कुछ ऐसा नजारा कैद किया जिसे देखकर
आप हैरान रह जाएंगे। इस फोटो में एक कौआ
बाज के ऊपर बैठकर आराम फरमा रहा है और
बाज उड़ रहा है।
चेन ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार
कौओं को बाज के ईर्द-गिर्द घूमते देखा है
लेकिन इसबार वह चील के बर्ताव को देखकर
हैरान हो गए।
उन्होंने बताया कि चील लगातार उड़े जा
रहा था तभी कौआ आकर उसके पीठ पर बैठ
गया और इस पर बाज ने कोई प्रतिक्रिया
व्यक्त नहीं की। थोड़ी देर बाज की पीठ
पर आराम करने के बाद कौआ उड़ गया और
बाज अपने शिकार की तलाश में उड़ता
रहा।

Share this:

Related Posts
Disqus Comments