-->

Thursday, 9 July 2015

सावधान: आपके जेब में रखी नोट ले सकती है आपकी जान जानिए कैसे? 

सावधान: आपके जेब में रखी नोट ले सकती है आपकी जान, जानिए कैसे? 

नयी दिल्ली।
आपको ये खबर सन्न कर देगी। आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी जब आपको ये पता चलेगा कि आपके जेब में रखी आपकी नोट बीमारियों को दावत दे रही है। आपके लिए मौत को और पास खींच रही हैं। अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा तो जरा इस खबर को गौर से पढ़िए। जी हां अगर आप आसानी से गंदे नोट को स्वीकार कर लेते हैं तो जरा सावधान हो जाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो यकीन मानिये कि यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल के मुताबिक गंदे पुराने नोटों पर एं‍टीबायोटिक प्रतिरोधिक जीन होते हैं जो कुछ खास वायरस एवं बैक्टिरिया को अपने साथ वहन करते हैं। ये बैक्टिरिया और वाइरस बीमारियों को दावत देते हैं। रिसर्च में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च और इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स और इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए इस रिसर्च के मुताबिक दस, बीस और सौ रुपये के नोट पर 78 रोगाणु और 18 जीन मिले जो शरीर के इम्‍यूनो सिस्‍टम को प्रभावित कर सकते हैं। वैज्ञानिकों ने अपनी इस रिपोर्ट को प्‍लोस वन नाम के साइंस जर्नल में पब्लिश किया है। इस रिपोर्ट का मकसद लोगों को जागरुक करना है, ताकि वो गंदे पुराने नोटों को लेने से पहले सावधान रहें।

Share this:

Related Posts
Disqus Comments